ये ज़िन्दगी हमें कई तरह के रंग दिखाती है कभी हंसाती हैं तो रुलाती है. life में अक्सर हम उस राह पर खड़े होते हैं जहां हम अपने को हरा हुआ महसूस करते हैं. मुश्किलों से हार कर थक जाते है. ऐसे में क्या करे? किसकी मदद ले? ऐसे में हम success quotes in hindi , Success Quotes Status और Short Success Quotes का सहारा ले सकते है।
अपने सपनों का पीछा करने वाले व्यक्ति को हमेशा अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है और भीड़ से हटकर चलना पड़ता है| अकेले सफ़र में कई बार “असफलता का डर” उस पर हावी हो जाता है, लेकिन उसे हर बार अपने साहस से डर को मिटाना होता है।
मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता |
मैं पहले फैसले लेता हूँ, फिर उन्हें सही
साबित कर देता हूँ।– रतन टाटा
इन्हें भी पढ़ें ⤵
साहस और ज़िद के मिलने से एक ऐसा जादुई
ताबीज बनता है जिसके सामने सारी
बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है।
आपका नजरिया ही आपकी जिंदगी तय करता है|
आप चाहें तो लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों से
स्वंय को चोटिल कर सकते है या फिर उन्हीं
पत्थरों का उपयोग एक मजबूत नींव
बनाने में कर सकते है।
आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है
कि पूरी दुनिया के अविश्वास के शोर में,
आपको अपने आत्मविश्वास की आवाज
कितनी तेज से सुनाई देती है।
हमारा नज़रिया दूसरों के प्रति यह निर्धारित
करता है कि उनका नज़रिया
हमारे प्रति कैसा होगा।
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल,
धैर्य की आशाओं के आगे ज्यादा समय
तक टिक नहीं सकते।
आप यह तय नहीं कर सकते कि आपके
सामने कैसी परिस्थितियां आएंगी लेकिन
आप यह तय कर सकते है कि उन
परिस्थितियों के प्रति आपका नजरिया क्या होगा।
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि
अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,
तो क्या करेंगे’, उसी पल आप हार जाते है।
अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं करते,
तो उसे बदल दो| अगर उसे बदल नहीं
सकते तो अपना नजरिया बदल दो।
आप एक बुरे नज़रिये के साथ अच्छा दिन
नहीं बिता सकते, और एक अच्छे नज़रिये
के साथ बुरा दिन नहीं बिता सकते।
जीतने वाले अलग कार्य नहीं करते
बल्कि वे कार्यों को अलग तरह (ढंग)
से करते है। – शिव खेड़ा
लोग आपकी आवाज सुनते है, लेकिन
वे आपके नजरिये को महसूस करते है।
आप जो करने से डरते हैं उसे करिए
और करते रहिए,
अपने डर पर विजय पाने का यही
सबसे अच्छा नज़रिया है।
महान वो हाते हैं जो ये जानते हैं,
कि सोच किसी भी बल से अधिक
शक्तिशाली है और सोच दुनिया
पर राज करती है।
इंसान दूसरों को अपने कर्मों से नुकसान
पहुंचाता है और स्वंय को अपनी
नकारात्मक सोच से।
Attitude Status Success Quotes in Hindi
Reviewed by Umesh Saini
on
April 19, 2019
Rating:
nice thought Free Help Tips
ReplyDelete